हरीश रावत ने छोड़ा भगत दा पर व्यंग्य बाण

0
464
हरीश रावत

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करने का कोई मौका नही छोड़ते हैं। इसका ताजा प्रमाण हरीश का मंगलवार को किया गया एक ट्वीट है, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर कटाक्ष किया है।

 

कांग्रेस नेता हरीश ने अपने शब्दों में कहा है कि यह कितना विचित्र किन्तु दिलचस्प सहयोग है कि डेढ़ वर्ष पहले डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को स्वास्थ्य खराब होने के कारण मंत्रिमंडल से हटाने की बात कही गई और उन्हें हटा दिया गया या स्वयं हट गए। ठीक इसी प्रकार उत्तराखंड के एक और यशस्वी पुत्र महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी स्वास्थ्य खराब होने की बात कह रहे हैं। व्यांग्यात्मक लहजे में हरीश रावत ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि हम सब भगत दा के स्वास्थ्य सुधार की प्रार्थना करते हैं, क्या महाराष्ट्र भी ऐसा ही कर रहा है।