हरीश रावत ने ऋषिकेश भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में शिरकत की

0
691

ऋषिकेश, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के 127वें जन्म दिवस के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऋषिकेश पहुंचे जहां उन्होंने भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम में शिरकत की, इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत का जोरदार स्वागत किया।

मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि, “भीमराव अंबेडकर अपने देश को एक नई दिशा दी थी आज हम सभी संविधान निर्माण में उनकी भूमिका को याद करते हैं लेकिन समय आंबेडकर सिद्धांतों पर चलने का है और वर्तमान हालात में यही सिद्धांत देश को एक सूत्र में बांध सकते हैं।” वहीँ उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल और राजनीतिक सूझबूझ के बारे में जब पूछा गया पर पूछे जाने पर हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी की सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है।

अम्बेडकर चौक पर दलित नेता जयपाल सिंह जाटव के नेतृत्व में बच्चों और सैकड़ों लोगों ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दी।