उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबियत बिगड़ी 

0
475
हरीश रावत
देहरादून,  पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत की अचानक तबियत बिगड़ने से रविवार रात उन्हें उपचार के लिए मैक्स अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों की टीम उनकी स्वास्थ्य जांच कर रही है। हरीश को देखने को लिए उनके समर्थकों की भी अस्पताल के बाहर भीड़ एकत्रित है।
बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सीने में भारीपन की शिकायत पर मैक्स अस्पताल रविवार रात पहुंचे ​थे। जहां डॉक्टरों की टीम उनकी स्वास्थ्य जांच की। अस्पताल के यूनिट हेड संदीप तंवर का कहना है कि, “अभी कई तरह की जांच की जा
रही है। उन्हें भर्ती किया जाना है या नहीं? यह डॉक्टर जांच कर ही बताएंगे।  “
इस मौके पर हरीश रावत के समर्थक भी उनकी तबियत की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंच गए। हालांकि अभी तक पार्टी और अस्पताल की ओर से हरीश रावत के स्वास्थ्य को लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।
पूर्व सीएम के मीडिया सलाहाकर सुरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि, “हरीश रावत नियमित जांच के लिए​ रविवार को अस्पताल गए थे। जहां ​डाक्टरों द्वारा उनकी स्वास्थ्य जांच की गई। सभी जांच नार्मल हैं, चिंता की कोई बात नहीं है। “