हरीश रावत की पोस्ट, मुकदमा लड़ने के नही हैं पैसे 

0
525
हरीश रावत
देहरादून, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम भले ही स्विस बैंक में पैसा जमा कराने वालों की सूची में हो पर कांग्रेसजनों का मानना है कि  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पास मुकदमा लड़ने के लिए पैसे नहीं है। इसी आशय की उनकी एक पोस्ट ने तमाम अटकलों को जन्म देना प्रारंभ कर दिया है। इस पोस्ट में उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चंदा कर पैसे जुटाने की अपील की है।
अपना तमाम जीवन राजनीति में गुजारने और केन्द्रीय मंत्री से लेकर सूबे के मुख्यमंत्री तक के पदों पर रहने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के पास अपना केस लडने के लिए पैसे नहीं है भले ही उनकी इस बात का कोई भरोसा करें न करें लेकिन कांग्रेसी नेता उनकी बात का भरोसा जरूर कर रहे हैं। यही कारण है कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की एक ऐसी पोस्ट के बाद उनके केस लडने के लिए चंदा जमा करना शुरू कर दिया है। 
स्टिंग मामले में सीबीआई उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है जिसकी पैरवी मनु सिंध्वी और कपिल सिब्बल जैसे बडे वकील और कांग्रेसी नेता कर रहे है। यह स्टिंग विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़ा है। हरीश रावत की इस पोस्ट का अर्थ यह भी निकाला जा रहा है कि वह इस केस के मद्देनज़र यह कहना चाहते हैं कि जब उनके पास केस लड़ने के लिए पैसे नहीं है तो फिर विधायकों की खरीद फरोख्त कैसे कर सकते थे। कुछ लोग उनके इस पोस्ट का मतलब यह भी निकाल रहे है कि वह कांग्रेस संगठन में अपनी पकड़ की मजबूती को टेस्ट करना चाहते है। खैर कारण जो भी रहा हो इस बात से कोई इंकार नहीं किया जा सकता कि उनका हर बयान कोई न कोई मायने तो रखता ही है। उनकी नज़र भी अब 2022 पर ही है जिसमें वह कांग्रेस को फिर जिताकर भाजपा से हिसाब चुकता जरूर करना चाहते हैं।