हरियाणा के सीएम ने किये बदरी विशाल के दर्शन

    0
    639

    गोपेश्वर, हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

    सुबह हरियाणा के सीएम हेलीकाॅप्टर से जोशीमठ से बदरीनाथ पहुंचे। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित सेना के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने धाम में पहुंच कर भगवान के दर्शन किये तथा पूजा अर्चना की। खट्टर को गुरुवार को बदरीनाथ पहुंचना था लेकिन मौसम खराब होने के कारण वह नहीं पहुंच पाये और वे जोशीमठ औली में सेना के विश्राम गृह में रूके। शुक्रवार को सुबह वे हेलीकाॅप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे और दर्शन के बाद वापस हरियाणा के लिए लौट गये हैं।