हरियाणा सरकार ने उप महाधिवक्ता गुरदास सिंह सलवारा को तुरंत प्रभाव से हटाया

0
699

हरियाणा सरकार ने शनिवार को तुरंत प्रभाव से चण्डीगढ़ स्थित हरियाणा महाधिवक्ता कार्यालय में नियुक्त उप महाधिवक्ता गुरदास सिंह सलवारा को उनके पद से हटा दिया है। उप महाधिवक्ता गुरदास सिंह सलवारा ने शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट में पेशी के दौरान डेरा प्रमुख का बैग उठाया था। सीबीआई कोर्ट ने डेरा प्रमुख को यौन शोषण के केस में दोषी ठहराया है।

पंचकूला हिंसा और आगजनी के बाद विपक्ष समेत आमजनों के निशाने पर आई मनोहर लाल खट्टर सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उस लीगल अफसर को बर्खास्त कर दिया है, जिसने हेलीकॉप्टर से रोहतक जेल भेजे जाने के दौरान बलात्कारी बाबा राम रहीम का बैग उठाया था। सरकार ने इस मामले में आरोपी राज्य के डिप्टी एडवोकेट जनरल गुरदास सिंह को पद से हटा दिया है। बता दें कि पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने शुक्रवार को एक साध्वी के बलात्कार के आरोप में गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी करार दिया था। इसके बाद उसके लाखों समर्थक गुंडागर्दी पर उतारू हो गए थे।

पंचकूला से शुरू हुई हिंसा और आगजनी की घटनाओं ने सिरसा समेत पूरे पंजाब और हरियाणा को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते दोनों राज्यों के कई शहर जलने लगे। इस हिंसा में अब तक कुल 33 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 29 सिर्फ पंचकूला में मौत हुई है।