हरियाणा के युवक ने पंखे से लटकर की आत्महत्या

0
763

हरियाणा के एक युवक ने श्रवणनाथ नगर स्थित एक होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। युवक अविवाहित था तथा मां और पिता की भी कई साल पूर्व मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों की वजह कोई साफ नहीं चल पा रही है। रिश्तेदारों को सूचना दे दी गई है।

नगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि श्रवणनाथ नगर स्थित चित्रा हेरीटेज होटल का कमरा नंबर 301 के बंद होने की सूचना मिली। होटल मैनेजर संतन चौहान ने बताया कि हरियाणा करनाल गांव जाटो निवासी हरीश मान 32 पुत्र जगदीश 27 जुलाई को कमरा लेने आया था। आईडी देखने के बाद कमरा नंबर 301 दे दिया गया। शनिवार को करीब एक बजे हरीश ने खाने का आर्डर दिया। जब खाना देने वेटर गया तो कमरा बंद था। पुलिस ने कमरे को खोला तो हरीश तौलिये का फंदा बनाकर पंखे से झूल रहा था। हरीश मृत अवस्था में था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।