फिर आगे बढ़ी ‘हसीना पारकर’ की रिलीज डेट

0
1133

भारत के सबसे दुर्दांत अपराधी कहे जाने वाले दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘हसीना पारकर’ की रिलीज डेट एक बार फिर आगे बढ़ गई है। ये दूसरा मौका है, जब फिल्म की रिलीज डेट को बदला गया है। अब तक ये फिल्म 18 अगस्त को रिलीज होनी थी लेकिन मिल रही खबरों के मुताबिक, अब ये फिल्म कब रिलीज होगी, इसका फैसला नहीं हुआ है।

इससे पहले ये फिल्म 14 जुलाई को रिलीज की जानी थी लेकिन तब रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के साथ टकराव को टालने के लिए इस फिल्म को आगे बढ़ाकर 18 अगस्त कर दिया गया था। फिल्म के निर्देशक अपूर्व लाखिया का मानना है कि अगले दो सप्ताह में दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनके साथ हम कोई मुकाबला नहीं करना चाहते। 4 अगस्त को इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा की जोड़ी वाली फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ रिलीज होने जा रही है, तो 11 अगस्त को अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ रिलीज होनी है। अपूर्व लाखिया का कहना है कि टीम जल्दी ही फिल्म की नई रिलीज डेट घोषित करेगी।