सारा अली खान ने बनाई हैट्रिक

0
1324

मुंबई, सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान के करिअर की जोरदार शुरुआत हुई। उनकी अब तक दो फिल्में केदारनाथ और सिंबा रिलीज हो चुकी हैं और बाक्स आफिस पर इन दोनों को ही सफल माना जा रहा है। रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान की जोड़ी वाली रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म सिंबा को तो बाक्स आफिस पर 250 करोड़ के लगभग की कमाई हुई। अब सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।

पहले चर्चा थी कि वे इम्तियाज अली के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म लव आजकल की सिक्वल में काम करेंगी, जिसमें कार्तिक आर्यन को हीरो का रोल मिला था। जानकारी के मुताबिक, सारा ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। अब कहा जा रहा है कि सारा ने एक और फिल्म का प्रस्ताव खारिज कर दिया है। चर्चा थी कि साजिद नडियाडवाला की कंपनी में बनने जा रही टाइगर श्राफ की फिल्म बागी 3 के लिए सारा से संपर्क किया गया था और कहा जा रहा है कि सारा अली ने इस फिल्म में भी काम करने से मना कर दिया है।

इन दोनों फिल्मों से पहले सारा अली खान ने अपने पिता सैफ अली खान के साथ काम करने का एक प्रस्ताव भी खारिज कर दिया था। इस तरह से 6 महीने पुराने कैरिअर में सारा अली खान ने खारिज की गई फिल्मों की हैट्रिक लगा ली है। अभी तक ये साफ नहीं है कि सारा अली खान आने वाले वक्त में किस फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगी।