कोरोना से बचाव के लिए किया हवन-यज्ञ 

0
1679
हरिद्वार, कोरोना वायरस से बचाव और मुक्ति के लिए शिव शक्ति शनि सेवा समिति ने  गुरुवार को टिबड़ी स्थित शनि मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष मोती गिरी ने कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति में पर्यावरण की शुद्धता के लिए हवन-यज्ञ का विधान बताया गया है। यज्ञ में प्रयुक्त होने वाली सामग्री से से उठने वाला धुआं वातावरण को शुद्ध करता है। हवन यज्ञ से प्रसन्न होकर दैवीय शक्तियां मानवता की रक्षा करती है।
भूमापीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज ने कहा है कि भूमा निकेतन की यज्ञशाला में 21 मार्च से कोरोना वायरस को हराने के लिए यज्ञ प्रारम्भ किया जा रहा है। कोरोना हारेगा, देश से भागेगा। 14 अप्रैल तक भारत कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त कर लेगा।
उन्होंने कोरोना वायरस के मद्देनजर आध्यात्मिक ऊर्जा के केंद्र मुम्बई के सिद्धि विनायक, वृन्दावन के बांके बिहारी, आन्ध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी, जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी, मध्य प्रदेश में महाकालेश्वर, ऋऋि-सिद्धि  और अन्य प्रमुख मंदिरों को बंद करने को दुखद बतीयी है।