नई दिल्ली, बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने सुपर स्टार रजनीकांत के साथ आने वाली आगामी फिल्म 2.0 के ट्रेलर के लांच के मौके पर अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि इस फिल्म में किरदार बहुत चैलेंजिंग था। इसके लिए मैंने बहुत मेहनत की। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस फिल्म में जो मेरा किरदार है, उसके लिए मुझे लगभग चार घंटे तक प्रोस्थेटिक मेकअप लगाकर रखना पड़ता था। अब तक के मेरे फिल्मी करियर में पहली बार ऐसा हुआ है कि मुझे इतना मेकअप करना पड़ा।
उन्होंने आगे बताया कि मेकअप छुड़ाने के लिए लगभग एक घंटे लगते थे।साथ ही उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने तमिल भी सीखी। वह दो घंटे इसकी प्रैक्टिस भी किया करते थे। अक्षय ने ट्रेलर लांच के मौके पर आगे बताया कि वह अपनी भावनाए शब्दों में नहीं बयां कर सकते कि वह कितने खुश हैं, यह फिल्म करके। उन्होंने फिल्म के निर्देशक शंकर और लिका फिल्म प्रोडक्शन को उनके इस फिल्म में अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया।
इसके अलावा अक्षय ने अपनी फिटनेस से जुड़ी भी बातें की। उन्होंने बताया कि वह रोज सुबह चार बजे उठ जाते हैं। अक्षय ने बताया कि वह बचपन से ही यह नियम फॉलो करते आ रहे हैं। मैं ऐसा किसी दबाव में नहीं करता बल्कि मुझे इसमें मजा आता है। अब तक की लाइफ में कभी ऐसा कोई दिन नहीं बीता, जब मैंने सुबह का सूरज न देखा हो। मेरे पिता आर्मी में थे। उन्होंने मुझे हर दिन को एन्जॉय करना सिखाया और जिंदगी भर मैं ऐसा ही करूंगा।
उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार ‘2.0’ में विलेन की भूमिका में हैं जबकि सुपर स्टार रजनीकांत एक साइंटिस्ट की भूमिका में हैं। यह फिल्म अब तक की हिन्दी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म साबित हो सकती है। यह पूरी फिल्म लगभग 600 करोड़ में बनाई गई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन जैसे सितारे भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में संगीत दिया है ए. आर. रहमान ने जबकि इसका निर्देशन किया है शंकर ने। ये फिल्म 29 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। यह फिल्म कई भारतीय भाषाओं में रिलीज की जाएगी ।