पर्यावरण संरक्षण के लिए 10 हजार वृक्ष लगाएगा एचसीएल

0
556
Chamoli, Trees, Plants
HCL to plant trees in Uttarakhand Chamoli
देहरादून,  एचसीएल फाउंडेशन  उत्तराखंड राज्य में साल 2023 तक यानी पांच सालों की अवधि में दस हजार पेड़ लगायेगा  तथा सामुदायिक सहभागिता द्वारा इनकी सर्वाईवल की दर सर्वाधिक रखेगा ।
यह जानकारी देते हुए संस्था के प्रवक्ता ने बताया कि, “ एचसीएल फाउंडेशन  स्वच्छ, हरे-भरे एवं सेहतमंद समुदायों के विकास एवं दीर्घकालिक परिवर्तन लाने पर केंद्रित हैं और पर्यावरण एवं स्थानीय वनस्पतियों व जीवों के संरक्षण के लिए समर्पित है, इस साल उत्तराखंड के चमोली जिले में 500 पौधों का पौधारोपण किया है । “
उन्होंने बताया कि, “यह प्रोग्राम भारत सरकार के नेशनल मिशनऑन क्लीन गंगा की साझेदारी में और इसकी एनजीओ पार्टनर इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्डकल्चरल हैरिटेज (इनटाक) द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है। एचसीएल फाउंडेशन इस समझौता पत्र द्वारा न केवल इस वृक्षारोपण को बढ़ाने में सहयोग देगा, बल्कि स्थानीय हितधारकों के सक्रिय सहयोग द्वारा इन क्षेत्रों के संरक्षण के लिए भी काम करेगा।”
प्रवक्ता ने बताया कि, “एनएमसीजी और इनटाक के साथ हमारा सहयोग क्लीन गंगा प्रोजेक्ट पर दर्शनीय प्रभाव डालेगा। हिंडन और यमुना नदी पर वृक्षारोपण अभियान क्लीन गंगा प्रोजेक्ट के लिए बहुत आवश्यक है क्योंकि ये दोनों गंगा की दो महत्वपूर्ण सहायक नदियां हैं।”