एचडीएफसी बैंक ने गांव के छोटे कारोबारियों के लिए लॉन्‍च किया स्‍पेशल क्रेडिट कार्ड

0
466

नई दिल्‍ली, निजी क्षेत्र के बड़े बैंकों में शुमार एचडीएफसी बैंक ने गांव के छोटे कारोबारियों के लिए खास तरह का क्रेडिट कार्ड जारी किया है। इस कार्ड से उन्‍हें रोजमर्रा के लेन-देन में नकदी (कैश) की समस्‍या से निजात मिलेगी।

इस क्रेडिट कार्ड को एचडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पुरी और सीएससी के सीईओ दिनेश कुमार त्यागी ने को लॉन्च किया। इस मौके पर कुछ महिला कारोबारियों को यह पर्सनलाइज्ड कार्ड दिया गया।

बैंक ने भारत सरकार के कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के साथ मिलकर छोटे कारोबारियों के लिए मनी बैक क्रेडिट कार्ड जारी किया है। दरअसल यह अपने आप में पहली तरह का क्रेडिट कार्ड है, जो कि खास तौर पर सीएससी गांव लेवल के कारोबारियों और वीएलई (विलेज लेवल आंत्रप्रेन्‍योर) स्रोत के ग्राहकों के लिए जारी किया है।

ये कार्ड उपभोक्ताओं को उनके रोजमर्रा के कारोबारी खर्चों में मदद करेगा। एचडीएफसी बैंक के इस क्रेडिट कार्ड से गांव के छोटे कारोबारियों को आसानी से पैसे मिलेंगे। साथ ही उन्हें कैश की दिक्कत नहीं होगी।

सीएससी के साथ पिछले साल हुआ था एमओयू साइन

एचडीएफसी बैंक ने इस संबंध में पिछले साल जुलाई में सीएससी के साथ एमओयू साइन किया था। इसके तहत सीएससी एचडीएफसी को ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग प्रोडक्ट और सेवा प्रदान करेगी। इस समझौते का प्रमुख लक्ष्य ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों तक बैंकिंग सेवाओं को पहुंचाना है, जो कि इससे अछूते हैं।