सड़क दुर्घटना में हेड कांस्टेबल की मौत

0
796

आज शुक्रवार को थाना नेहरूकालोनी में कैलाश अस्पताल के निकट ट्रक न0 यूके07 सीए 2777 जो कि जोगीवाला से रिस्पना की ओर आ रहा था, के  द्वारा कार न0 यूके07 AG 0921, टेम्पो यूके 07 क्यू 6694 व मोटरसाईकिल न0 यूके07 एए 1726 को टक्कर मार दी जिसमे कुछ लोग घायल हो गए। घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु पुलिस द्वारा कैलाश अस्पताल पहुचाया गया। जिसमें मोटर साईकिल सवार प्रमोद राणा पुत्र बी0एस0राणा निवासी देव सुमन नगर बल्लूपुर रोड़ उम्र 32 वर्ष  की उपचार के दौरान मृत्त घोषित कर दिया गया। मृत्तक उत्तराखण्ड पुलिस में 2005 कास्टेबल के पद पर भर्ती हुये थे तथा वर्तमान  में हेड कास्टेबल के पद पर सीएम0 आवास में तैनात थे । मोटरसाईकिल में सवार उनकी पत्नी निमा राणा वाईफ/आॅफ प्रमोद राणा का उपचार कैलाश अस्पताल में चल रहा है अन्य लोग को मामूली चोटे आयी  है ।पुलिस द्वारा उक्त ट्रक को कारगीचौक के पास पकड़ लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।