चौदह दिन के होम क्वारंटाइन में केदारनाथ रावल 

0
556
चारधाम
File
भगवान केदारनाथ के रावल 1008 जगद्गुरु भीमांशकर लिंगम 14 दिन के होम क्वारंटाइन में हैं। इस दौरान वे लोगों से दूरी बनाये रखेंगे। नांदेड़ (महाराष्ट्र) से यहां पहुंचे रावल की देखरेख में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। आम लोगों को पुलिस उनसे नहीं मिलने देंगे। वह रविवार सुबह छह बजे केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ पहुंचे थे।
यहां पहुंचने से पहले वह नांदेड़ में कई दिनों तक अपने सेवकों के साथ एकांतवास पर रहे। वहां से ऊखीमठ रवाना होने से पहले उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यहां पहुंचने पर उन्हें फिर इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। मगर कोरोना काल में केंद्र की गाइड लाइन के तहत बाहरी प्रदेशों से आने वाले हर व्यक्ति क्वारंटाइन में रखने के नियम के तहत उन्हें  होम क्वारंटाइन किया गया है। वह  2 मई तक होम क्वारंटाइन रहेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि केदारनाथ के कपाट खुलने के मौके पर उनकी उपस्थित नहीं हो पा रही थी। इस कारण कपाट खुलने की तिथि को आगे बढ़ाया गया है। अब मंगलवार को ऊखीमठ में होने वाली बैठक पर सबकी नजर है।