बिना कागजात के चल रहे पॉलीक्लिनिक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सील

0
374

हरिद्वार जिला स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मध्य हरिद्वार स्थित एक पॉलीक्लिनिक को सील कर दिया। बताया जा रहा है कि पॉलीक्लीनिक के संचालक ने अप्रैल में महाशय पॉलीक्लिनिक का रिन्यूअल स्वास्थ्य विभाग से नहीं कराया था। अब जब तक संचालक अपने पॉलीक्लिनिक का रिन्यूअल नहीं करा लेता, तब तक यह पॉलीक्लिनिक सील रहेगा।

सीएमओ हरिद्वार डॉक्टर कुमार खगेंद्र ने बताया की शिकायत मिली थी कि चंद्राचार्य चौक स्थित देवभूमि पॉलीक्लिनिक सेंटर ने बीते कुछ महीनों से अपने सेंटर का रिन्यूअल नहीं कराया है और सेंटर अवैध रूप से संचालित हो रहा है। इस शिकायत के आधार पर सीएमओ ने डॉ आरके सिंह के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम ने देवभूमि पॉलीक्लिनिक पर छापेमारी की तो इस दौरान वहां पर न तो किसी तरह के मानकों का पालन होता पाया गया। साथ ही सेंटर के संचालक ने अप्रैल माह से अपने पॉलीक्लिनिक का रिन्यूवल ही कराया था।

सीएमओ डॉक्टर कुमार खगेंद्र ने बताया कि किसी भी पॉलीक्लिनिक या सेंटर को संचालित करने के कुछ नियम कायदे और कानून होते हैं। जिसके तहत सेंटर पर विशेष रूप से बोर्ड लगाना होता है कि यहां पर किसी तरह का भ्रुण लिंग परीक्षण नहीं होता। इसके अलावा कुछ अन्य मांगों का भी पालन करता होता है। लेकिन सेंटर पर ऐसा कुछ नहीं पाया गया। सेंटर का जो रिन्यूवल अप्रैल माह में हो जाना चाहिए था, वह अब तक नहीं कराया गया। जिसके बाद टीम ने फिलहाल सेंटर को सील कर दिया है। अब जब तक सेंटर का रिन्यूवल नहीं होगा तब तक इसकी सील नहीं खुलेगी। इसके अलावा सेंटर का दोबारा रिन्यूवल कराने के लिए अब संचालक को दोबारा सभी टेस्ट क्लीयर करने होंगे।