शिक्षा मंत्री ने किया ‘उज्जवल डिजिटल एप’ का शुभारम्भ

    0
    1449

    प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे ने रविवार को सिटी क्लब, रुद्रपुर में दीप प्रज्वलित कर स्कूली शिक्षा में डिजिटल क्रांति के लिए ‘उज्जवल डिजिटल एप’ का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा इस एप के लांच होने से सम्पूर्ण शिक्षा विभाग को इसका फायदा मिलेगा।

    पाण्डे ने कहा कि, ‘इस एप से सम्पूर्ण प्रदेश के सुगम, दुर्गम के कोने -कोने में स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय पर एक ही जगह बैठकर पैनी नजर रखी जा सकती है व इससे एक साथ सूचना सम्प्रेक्षण का कार्य भी किया जा सकता है। शिक्षक अपनी बात इस एप के माध्यम से अधिकारियो तक आसानी से पहुंचा सकते हैं।’

    ujjwal app

    उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि, ‘अच्छे व्यक्तित्व का चुनाव करना उनकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि वे उच्च पदों पर बैठकर देश की सेवा कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मां-बाप अपने बच्चों को कष्ट सहते हुए पढाते हैं, इसलिए बच्चों को मां-बाप की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए।’

    उन्होंने कहा सभी विद्यालयों के हालात बदले जा रहे हैं ताकि अघिक से अधिक लोग अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों मे पढ़ा सकें। इसके लिए सभी विद्यालयों में अगले सत्र से एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू की जा रही हैं। वह सभी विद्यालयों में बुक बैंकों की स्थापना की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिंदगी में मुकाम पाने के लिए विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद में भी विशेष ध्यान दे। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी खेल के क्षेत्र मे नेशनल अवॉर्ड प्राप्त करेगा। प्रदेश सरकार उसको सब इंसपेक्टर पुलिस के पद पर सीधे नियुक्ति देगी।

    इस मौके पर पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि जिंदगी में काम करना है तो जुनून पैदा करना होगा। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास जगाएं ताकि वे अपने मुकाम तक पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि इस समय शिक्षा क्षेत्र में सरकार द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि यह भारत का पहला राज्य है जिसने उज्जवल डिजिटल एप का शुभारम्भ किया है। इससे शिक्षा विभाग के प्रत्येक अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी, अभिभावक, छात्र-छात्राएं एक दूसरे से सीधे जुड़ सकेंगे।