देश में पॉजिटिविटी दर 8.2 से घटकर 6.82 प्रतिशत हुई: स्वास्थ्य मंत्रालय

0
493
कोरोना

देश में जहां कोरोना के नए मामले आने की संख्या जहां घटी है वहीं इससे ठीक होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रोजाना टेस्ट की संख्या बढ़ने के बावजूद पॉजिटिविटी रेट यानि पॉजिटिव आने की दर में भी गिरावट दर्ज हुई है। पिछले महीने यह दर 8.2 प्रतिशत थी, जो अब घटकर 6.82 प्रतिशत रह गई है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि देश के कुल एक्टिव मामलों का 77 प्रतिशत मामले दस राज्यों से आ रहे हैं। इनमें महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक राज्य शामिल हैं।

48 प्रतिशत मौतें देश के 25 जिलों में

राजेश भूषण ने बताया कि देश में कोरोना से हुई कुल मौत का 48 प्रतिशत मौत के 25 जिलों से रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से 15 जिले महाराष्ट्र में है। इन राज्यों के साथ केन्द्र सरकार लगातार बैठकें कर रही है ताकि मृत्यु दर को एक प्रतिशत से नीचे लाई जा सकें। उन्होंने बताया कि पिछले दो सप्ताह से एक्टिव मामले 10 लाख से नीचे बने हुए हैं। केरल में एक्टिव मामले बढ़ें हैं लेकिन मृत्यु दर एक प्रतिशत से नीचे है।