बादल फटने से घाट क्षेत्र में नुकसान

0
583
cloud burst in pithoragarh

गोपेश्वर, चमोली जिले के विकास खंड घाट के सरपाणी व सगोला गांव में गुरुवार रात्रि को हुई भारी वर्षा व शुक्रवार की सुबह बादल फटने से चार गोशालाएं ध्वस्त हो गईं, जिसमें चार गाय, दो भैंस व एक बैल दब कर मर गये। वहीं सरपाणी में एक पुलिया, पानी लाइन व रास्ते क्षत्रिग्रस्त हो गये। घटना की सूचना मिलते ही घाट से राजस्व विभाग की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है।

गुरुवार की रात्रि को घाट क्षेत्र में भारी वर्षा हुई। वहीं शुक्रवार की सुबह सरपाणी व सगोला गांव के ऊपरी क्षेत्र में बादल फटने से हुए भूस्खलन के कारण सगोला गांवा में तीन गोशालाएं ध्वस्त हो गई हैं, जिसमें तीन गाय, दो भैंस व एक बैल दब कर मर गये। वहीं सरपाणी में भी एक गोशाला ध्वस्त हुई, जिसमें एक गाय दब कर मर गई। वहीं सरपाणी में एक पुलिस पेयजल लाइन व गांव को आने जाने वाले रास्ते भी ध्वस्त हो गये है, जिससे गांव का संपर्क अन्य क्षेत्रों से कट गया है।

आपदा परिचालन केंद्र चमोली से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने घाट क्षेत्र में अतिवृष्टि से गोशाला व मवेसियों के दबने की बात की पुष्टि की है। हालांकि इस घटना में पशु हानि और काश्तकारी की भूमि का तो काफी नुकसान हुआ है परंतु किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही घाट तहसील से राजस्व की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।