उत्तराखंड में अगले 72 घंटे भारी बारिश की चेतावनी

    0
    764
    मौसम

    मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 72 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक, पहाड़ों में भूस्खलन व निचले मैदानी इलाकों में पानी भरने की आशंका जाहिर की है। इसके मद्देनजर अधिकारियों से स्थिति पर नजर रखने और लोगों से अपना आवागमन कम से कम करने की सलाह दी है।

    उत्तराखंड के मौसम केंद्र द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के मुताबिक, अगले 72 घंटों के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है। जिससे पहाड़ों में भूस्खलन और सड़कों के बाधित होने के साथ ही निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने का खतरा हो सकता है। इस संबंध में अपनी सलाह जारी करते हुए मौसम विभाग ने अधिकारियों को स्थिति पर कड़ी नजर रखने और लोगों को अपना आवागमन कम से कम रखने को कहा है। स्थानीय जनता, श्रद्धालुओं और सवारियां लेकर आने जाने वाले ट्रांसपोटर्स को भी सचेत रहने और यथासंभव अपने आवागमन को नियंत्रित करने की बात कही गई है।