जलभराव से लोग हुए बेहाल, सडकों पर बही नदी

    0
    708

    क्षेत्रों मेें पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। भारी बारिश के चलते जहां हल्द्वानी नगर की अधिकांश सड़के नदी में तब्दील हो गयी। सड़कों पर बह रहे बारिश व सीवर के पानी के चलते लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जहां नगर की ज्यादातर सड़के पानी से लबालब भर गई, वही नगर निगम के साफ सफाई के दावों की पोल पट्टी भी बारिश ने खोल कर रखा दी। जगह जगह कूड़ा आने से चोक हुई नालियां व सीवर अत्यधिक बारिश से उनमें जमी गंदगी व कीचड़ पानी के साथ सड़कों पर बहने लगा। भारी बारिश से कालाढंूगी चौराहे से लेकर पीलीकोठी तक सड़क नदी मेें परिवर्तित हो गयी। सड़क मेें तेज रफ्तार से बह रहे पानी के चलते राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर पहाड़ को जाने वाले यात्री तेज बारिश चलते पूरी तरह भीग गये। सड़कों पर पानी का जमाव होने से कई वाहनों के इंजन में पानी चले गये जिससे कई वाहन जहां तहां फंसकर रह गये।

     लगातार जो रही बारिश को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। जनपद की नदियों के बढ़ते जल स्तर पर प्रशासन पैनी निगाह रखे हुए है। इधन खबर लिखे जाने तक गौला नदी का जल स्तर 54.72 फीसद बना हुआ था। जबकि नंधौर नदी सहित गौलापार के रास्तों पर पडऩे वाले सभी बरसाती नाले पूरे उफान पर बह रहे थे। वहीं पिछले 12 घंटों में नैनीताल जिले में 63 मीमी बरसात रिकार्ड की गई है।  काठगोदाम में सबसे ज्यादा 150 मीमी, नैनीताल में 72 और रामनगर में 54 मीमी बरसात रिकार्ड की गई।

    देर रात से शहर में हो रही बारिश से जल भराव को हटाने के लिए नगर निगम  कार्य कर रही है। जगह जगह से कूड़ा हटाया जा रहा है। जिससे लोगों में जल भराव की समस्या से निजात मिल सके।शहर में देर रात से हो रही बरसात से कई जगहों पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। नगर आयुक्त हरवीर सिंह ने बताया कि जेसीबी से कूडुा हटाया जा रहा है जिससे जल भराव कम हो सकें। ईद के मददेनजर नगर निगम ने शहर में साफ सफाई की व्यवस्था की है। वहीं भारी बरसात को देखने हुए नगर निगम ने अपने कर्मचारियों को रेन कोट दिये जिससे वह बारिश में भी काम कर सके। और जल भराव को रोक सकेे। नगर आयुक्त हरवीर सिंह ने भारी बारिश में मौके पर जाकर सफाई व्यवस्था व जल भराव की स्थिति का जायजा लिया।