मौसम विभाग ने आगामी 29 से 31 मई, 2017 तक प्रदेश के कुछ जनपदो के विभिन्न क्षेत्रों में मध्यम से तेज और कही कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की सलाह पर मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए तीर्थयात्रियों एवं आम जन की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग एवं पिथौरागढ़ को निर्देश दिए है कि भूस्खलन एवं संवेदनशील स्थानों पर जरूरी एहतियात बरतें।
मौसम ने बदली करवट पहाड़ में जनजीवन अस्त-व्यस्तः
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मौसम का बिगड़ा मिजाज भारी पड़ने लगा है। देवप्रयाग क्षेत्र में दशरथ पर्वत पर हुई जोरदार वर्षा के बाद उफान पर आए बरसाती नाले के बहाव में भरपूर पट्टी को जोडने वाले रामपुर-श्यामपुर-बमाणा मार्ग का एक हिस्सा बह गया, जबकि छह गांवों की पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई। बामाणा के प्रधान रतन सिंह राणा ने बताया कि निजी वाहन से देवप्रयाग जाते वक्त वह खुद नाले के उफान में फंस गए थे, कुछ लोगों ने उन्हें सुरक्षित निकाला। सड़क बंद होने और पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
चमोली जिले में खराब मौसम के कारण जोशीमठ से पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया। उन्हें द्रोणागिरी जाना था।टिहरी जिले में बारिश, अंधड़ व ओलावृष्टि से घनसाली, चंबा, जौनपुर क्षेत्रों के दर्जनों गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई व जनजीवन प्रभावित रहा। कई क्षेत्रों की बत्ती भी गुल है। पिथौरागढ़ व जनपदों में भी खासा नुकसान पहुंचा है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात की सूचना है। यही नहीं, देहरादून, पौड़ी सहित अन्य स्थानों पर कहीं हल्की तो कहीं जोरदार बौछारें पड़ीं। उधर, मौसम विभाग के मुताबिक मौसम के मिजाज में तब्दीली के आसार नहीं हैं। चमोली जिले में तो दिनभर ही मौसम खराब रहा, हालांकि बदरा बूंदाबांदी तक सिमटे रहे।
पौड़ी में जोरदार बारिश हुई तो देहरादून में भी शाम के वक्त तेज हवा के साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई । पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली तहसील क्षेत्र में शाम के वक्त तेज हवा के साथ मौसम ने पलटी मारी। इसी दरम्यान अल्मोड़ा-सेराघाट-बेरीनाग मार्ग में तपोवन के पास पेड़ उखड़कर सड़क पर आ गिरे, जिससे दो घंटे यातायात ठप रहा। क्षेत्र भ्रमण से लौट रहीं गंगोलीहाट की विधायक मीना गंगोला यहां फंसी रही। ताड़ीखेत, रामगढ़ व बेतालघाट विकासखंडों में फल पट्टियों को खासी क्षति पहुंची है। नैनीताल व अल्मोड़ा जिले की फल पट्टियों में भी फसलें तबाह हो गईं।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ जनपदों में कुछ जगह और शेष जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा अथवा गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
मैदानी क्षेत्रों को मिली राहतः
मौसम की बदली करवट के साथ ही पहाड़ों में हो रही बारिश और मैदानी क्षेत्रों में गाहे-बगाहे तेज हवा के साथ ही हल्की वर्षा व बूंदाबांदी से मैदानी इलाकों को उछाल भरते पारे से कुछ राहत मिली है। देहरादून, पंतनगर समेत अन्य स्थानों में अधिकतम तापमान सामान्य के करीब आ गए हैं।