देहरादून। राजधानी देहरादून सहित प्रदेश अधिकांश क्षेत्रों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। रुद्रप्रगाय जिले के सारी गांव में अतिवृष्टि हुई है। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि व पशु हानि की कोई सूचना नहीं है। मौके पर प्रशासन की टीम रवाना हो गई है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के शेष स्थानों में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के आगे बढ़ने की के लिए परिस्थितियां अनुकूल बताया है। राजधानी देहरादून में गुरुवार सुबह झमझम बारिश हुई। हरिद्वार, रुड़की और ऋषिकेश के साथ चमोली, उत्तरकाशी व पौड़ी जिले में भी कुछ स्थानों पर बारिश हुई है। बारिश ने गर्मी से राहत दी है। टिहरी जिले में बादल छाए हुए हैं। बारशि से नदियों के जल स्तर में बढ़ोतरी होने लगी है।
मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान उत्तराखंड में कहीं-कहीं विशेषकर देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत तथा उधम सिंह नगर जनपदों में भारी वर्षा होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि छह जुलाई से आठ जुलाई तक भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पुर्वानुमान के मद्देनजर अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल ने जनपद में समस्त विभागाध्यक्ष को अपने अधीनस्थ अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में सावधानी बरतने के लिए निर्देशित करने को कहा है। जनपद स्तरीय सम्बन्धित अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं।