कुमाऊं मंडल में भारी बारिश के आसार

0
533
देहरादून,  प्रदेश में एक बार फिर से मौसम के कहर बरपा करने के आसार हैं। कुमाऊं मंडल में मंगलवार को भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने इसके लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की माने तो 13 सितंबर तक प्रदेश में आंशिक रूप से लेकर आम तौर पर बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गरज चमक के साथ हो सकती है। कहीं-कहीं पर तेज बौछारें भी पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है।
मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने सोमवार को बताया कि अगले चार-पांच दिनों तक विशेषकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मंगलवार को कुमाऊं मंडल में कुछ स्थानों में भारी बारिश की संभावना है, इसके लिए एलो अलर्ट जारी किया गया है।