छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

0
618

देहरादून, मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई। प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को रूक-रूककर बारिश हुई। राजधानी देहरादून में दोपहर बाद से शुरू हुई बारिश से सड़कों व ग​लियों में जगह-जगह जलजमाव हो गया। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने पहले से ही बारिश की भविष्यवाणी की थी। बुधवार को देहरादून, चमोली, अल्मोड़ा, नैनिताल, बागेश्वर जिले में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। बारिश के चलते प्रदेशभर में तमाम सड़के अवरूद्ध है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग विज्ञान केन्द्र के निदेशक ​विक्रम सिंह के अनुसार, गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश में कहीं-कहीं विशेषकर देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, उधमसिंह नगर, तथा चंपावत जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। विभाग की चेतावनी के मद्देनजर शासन ने भी सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, देहरादून जिले में एक राज्य मार्ग एक जिला मार्ग तथा छह ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है। जिन्हें खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है। पिथौरागढ़ जिले में दो ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं, उत्तरकाशी जिले में दो ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। टिहरी जिले में सात ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है। जबकि चमोली जिले में 21 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। हरिद्वार जिले में तीन ग्रामीण मोटरमार्ग, रूद्रप्रयाग जिले में 8 ग्रामीण मोटर मार्ग, पौड़ी में 11 और बागेश्वर जिले में 8 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। मार्गों को खोले जाने का प्रयास जारी है।