प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

0
626
File: Photo

देहरादून, उत्तराखंड में अलगे 72 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कहीं-कहीं विशेषकर नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, पौड़ी तथा देहरादून जनपदों में भारी बारिश की संभावना है। विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को विशेषकर मैदानी क्षेत्रों के निचले इलाकों में अगले 72 घंटों में सतर्क रहने की सलाह दी गई है। राजधानी देहरादून में शनिवार सुबह कुछ क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। प्रदेश में बारिश और भूस्खलन के कारण हाईवे सहित तमाम सड़के अवरुद्ध हैं।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से शनिवार सुबह साढ़े दस बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार, देहरादून जिले में सात ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध रहा। जिले में सुबह 10:30 बजे तक 24.6 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। उत्तरकाशी जिले में ऋषिकेश यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-94) डाबरकोट ओजरी के पास अवरुद्ध हैं। पिथौरागढ़ जिले में शुक्रवार देर रात तहसील पिथौरागढ़ के अंतर्गत ग्राम मड़ सिलौली में एक गौशाला गिरने से छह पशुओं पशु दब गए जिनमें चार पशुओं को एसडीआरएफ द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया। दो पशु को निकालने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। जनपद में कुल 12 सड़कें अवरुद्ध हैं। टिहरी जिले में छह ग्रामीण तथा एक राज्य मार्ग अवरुद्ध हैं।

चमोली जिले ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-58) लामबगड़ के पास अवरुद्ध हैं, जिन्हें सुचारू करने की कार्रवाई की जा रही है। जिले के 29 ग्रामीण मोटर मार्ग भी अवरुद्ध हैं। रुद्रप्रयाग जिले में ऋषिकेश केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-107) चंडिकाधार बड़ासु तथा मुन कटिया के पास मलवा पत्थर आने से अवरुद्ध हैं। मौके पर बीआरओ द्वारा मार्ग खोले जाने की कर्रवाई की जा रही है।

इसी तरह हरिद्वार जिले में तीन मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। गंगा नदी का जलस्तर सुबह 8:00 बजे 292.70 मीटर मापी गई। जबकि खतरे का स्तर 294 मीटर है। पौड़ी जिले में 45 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं। अल्मोड़ा में 05 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। नैनीताल में एक ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। बागेश्वर में दो जिला मार्ग व 10 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। चंपावत जिले में टनकपुर चंपावत (एनएच -09) सिन्याड़ी के पास मलवा आने से अवरुद्ध है। साथ ही जिले में पांच ग्रामीण मोटर मार्ग भी अवरुद्ध हैं। जिन्हें खोले जाने का प्रायास जारी है।