उत्तराखंड के पहाड़ बर्फ से ढके, ठंड बढ़ी

    0
    624
    हिमालय
    FILE

    उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में लगातार बरसात हो रही है, वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के कारण पहाड़ बर्फ की सफेद चादर से ढके रहे। चारों तरफ पहाड़ों पर बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है।

    राज्य के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। तराई के क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण फसलों को नुकसान पहुंच रहा है । दूसरी ओर भारी बर्फबारी के कारण पहाड़ों में कई रास्ते बंद हो गए हैं। कई क्षेत्रों में लोग फंसे हुए हैं। एसडीआरएफ की टीम वहां से लोगों को निकालने में लगी है। इसी प्रकार नैनीताल, चमोली, सोनप्रयाग, अल्मोड़ा, बड़कोट में फंसे लोगों को एसडीआरएफ टीमें निकालने के प्रयास में लगी रही।

    मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि अभी राज्यवासियों को खराब मौसम से राहत नहीं मिलने वाली है। विभाग के पत्रक में कहा गया है कि दून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी, चंपावत और यूएस नगर में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि का भी आंकलन किया गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी की गई चेतावनी के बाद शासन प्रशासन सतर्क है। कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत ने जनता से आग्रह किया है कि वह घर में आवश्यक सामग्री रखें तथा आवश्यकता पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। भारी बर्फबारी के कारण प्रदेश की 65 से अधिक सड़कें बंद हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास किए जा रऐ हैं।

    इस विपरीत हालात में भी उत्तराखंड में भारी बर्फबारी ने पर्यटन को बढ़ावा दिया है। वैसे स्थानीय आम लोगों को मुसीबतें ही झेलनी पड़ रही हैं।