नैनीताल- मसूरी सहित उत्तराखंड के पहाड़ों पर दिन में बर्फबारी

0
388
बर्फबारी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रात:काल से ही उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जनपदों के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का क्रम जारी है।

चेतावनी देते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के कुमाऊं मंडल में तीन फरवरी की सायं से 4 फरवरी की सायं तक कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। इसकी के साथ-साथ नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर में कही-कहीं अति तीव्र बौछार होने की संभावना है। इन तीन जनपदों में ओलावृष्टि भी हो सकती है और कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी चमक सकती है। राज्य के गढ़वाल मंडल के जनपदों में कही-कहीं भारी बारिश और 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी में कहीं-कहीं गरज के साथ ओलावृष्टि होगी और बिजली चमकेगी।

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार देहरादून में सामान्य तापमान 9.6 डिग्री, पंतनगर में 11.6, मुक्तेश्वर में 0.9 और नई टिहरी में 2.6 डिग्री तापमान रहेगा। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार देहरादून में 2.5 एमएम, पंतनगर में 0.6 एमएम तथा नई टिहरी में 2.2 एमएम बारिश 10 बजे तक रिकार्ड की गई थी

नैनीताल में बर्फ के फाहे तेज हवा के साथ उड़ कर बिना किसी आहट के कई दौर में और काफी देर तक गिरते और सरोवरनगरी को अपनी सबसे खूबसूरत नेमत से उपकृत करते रहे। दिन में भी नगर एवं आसपास के सभी क्षेत्रों में रुक-रुक कर हिमपात होता रहा। हिमपात के बाद नगर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। फिर भी लोग बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं। साथ ही अलाव भी जलाए जा रहे हैं।

नैनीताल के अलावा मसूरी में भी जमकर बर्फबारी हुई। इसके साथ ही उत्तराखंड के कई इलाकों, खासतौर पर ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई।