उत्तराखंड : बद्रीनाथ धाम और औली में बर्फबारी, कई इलाकों में राजमार्ग ठप

    0
    308
    बर्फबारी

    उत्तराखंड में बीते दो दिनों से निचले इलाकों में हो रही बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी के बाद समूचे क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है। श्री बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, लोकपाल व विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा केन्द्र औली-गौरसों बुग्याल में ताजा हिमपात के बाद अच्छी-खासी बर्फ की परत जम चुकी है। बद्रीनाथ धाम में चार से पांच फीट तक बर्फ की मोटी परत जमी है तो हेमकुंड साहिब-लोकपाल और फूलों की घाटी भी बर्फ से पट गई है।

    जनपद टिहरी गढ़वाल में शीतलहर जारी है। धनोल्टी, काणाताल और सुरकंडा मंदिर क्षेत्र में जमकर बर्फबारी होने से राजमार्ग 707 ए सुवाखोली, काणाताल सहित जगह-जगह पर बंद हैं। यहां बर्फबारी का आनंद लेने पहुंचे पर्यटकों के वाहनों के जगह-जगह फंस जाने से परेशानी का सामना करना पड़ा।

    विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा स्थल औली की विश्व स्तरीय स्कीइंग की ढलानें बर्फ से ढक गई हैं। औली में जीएमवीएन के स्कीइंग कोर्स भी संचालित किये जा रहे हैं। सात और चौदह दिवसीय स्कीइंग कोर्स के लिए स्कीइंग प्रेमी पर्यटक निरंतर संपर्क कर रहे हैं।

    जीएमवीएन स्कीइंग के मुख्य प्रशिक्षक कमल किशोर डिमरी के अनुसार निगम द्वारा निरंतर स्कीइंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है, अब तक एक दिवसीय पर्यटकों सहित 33 पर्यटकों को सात व चौदह दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

    टिहरी प्रशासन ने राजमार्ग को खोलने के लिए जगह-जगह पर जेसीबी लगाई हैं। आवाजाही के लिए शाम तक मार्ग को सुचारू करने का दावा स्थानीय प्रशासन ने किया है। लगातार हो रही बारिश से जिले के लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारी अंगीठी का सहारा लेकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। अगले दो दिनों तक मौसम के इसी तरह से बने रहने के आसार बताए जा रहे हैं।

    नैनीताल में लगातार तीसरे दिन हुआ हिमपात

    पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ सरोवरनगरी नैनीताल में शुक्रवार से जारी बर्फबारी का सिलसिला शनिवार के बाद रविवार को भी जारी रहा। नगर में बारिश के साथ ऊंचाई वाली नैना पीक व कैमल्स बैक चोटियों पर शनिवार रात्रि भी बारिश हुई है। जबकि नगर के ऊंचाई पर स्थित आबादी वाले क्षेत्रों में भी बर्फ जमी हुई है। अलबत्ता बारिश के जारी रहने से बर्फ गलती भी जा रही है।

    इधर, नगर में बर्फबारी की संभावना को देखते हुए काफी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं और हिमपात देखने व बर्फ में खेलने के लिए नगर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों और खासकर हिमालय दर्शन क्षेत्र की ओर रुख कर रहे हैं, परंतु बारिश की वजह से उनके आनंद में खलल पड़ रही है। बारिश अधिक न हो तो नगर में भी बर्फबारी के रुकने की उम्मीद की जा रही है। बर्फबारी की वजह से नगर में ठंड भी बढ़ गई है। मौसम विभाग अगले कुछ दिन भी बारिश-बर्फबारी तथा मौसम के सर्द रहने की संभावना जता रहा है।