हैवी लाइसेंस होंगे निरस्त

0
625

उधमसिंहनगर में लगातार हो रहे सड़क हादसों में लगाम लगाने के लिए जिले की पुलिस जल्द ही नई रणनीति में काम करेगी। इसके लिए जिले के कप्तान ने एसपी क्राइम प्रमोद कुमार को सड़क हादसे की रिपोर्ट तैयार करने के साथ ही नई रणनीति में काम करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। अब भारी वाहनों से सड़क हादसे होते हैं तो संबंधित वाहन चालक के लाइसेंस को निरस्त करते हुए भविष्य में भी भारी वाहन चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उधमसिंहनगर जिला में बढ़ते सड़क हादसों को रोक लगाने के लिये जिले की पुलिस ने नई रणनीति तैयार की है इसके लिए एसपी क्राइम प्रमोद कुमार को कमान सौंपी है। एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया की जिले में हो रहे सड़क हादसे को लेकर पुलिस प्रशासन चिंतित है इसके लिए टीम गठित की गई है जिले में जहां जहां सड़क हादसे अधिक हो रहे हैं। वहां टीम काम करेगी साथ ही रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी कि किन कारणों से सड़क हादसे हो रहे हैं। जिसके लिए लोकल पुलिस के साथ मिलकर टीम कार्यवाही करेगी साथ ही सीपीयू को भी इसके लिए इस्तेमाल किया जाएगा और उन स्थानों पर पहुंचकर उन्हीं बिंदुओं पर पुलिस और सीपीयू द्वारा काम करते हुए वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। य

ही नहीं भारी वाहन जैसे ट्रक, डंपर, कमर्शियल बस चालको के खिलाफ कार्यवाही करेगी जिनके खिलाफ सड़क हादसों के मुकदमे चल रहे है। भारी वाहनों से होने वाले हादसों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा अब लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेजी जायेगी। पुलिस के मुताबिक अगर किसी भारी वाहन से किसी शख्स की जान जाती है या किसी भी तरह का नुकसान होता है तो इसके लिए जिले की पुलिस उन वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण के लिए परिवहन विभाग से पत्राचार करेगी साथ ही भविष्य में इस तरह की घटना दोहराई ना जा सके इसलिए ऐसे वाहन चालकों को हैवी लाइसेंस जारी ना करने की अपील भी परिवहन विभाग से की जाएगी।