हवा में घुमता रहा खट्टर का हैलीकाप्टर

0
755

कालाढूंगी में खराब मौसम के कारण हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का हेलीकॉप्टर पंतनगर एयरपोर्ट पर नहीं उतर पाया। इस कारण उनका गुरुवार को कालाढूंगी दौरा रद हो गया। वह यहां हरियाणा के भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट के पिता को श्रद्धांजलि देने आने वाले थे।

एसएसपी जन्मजेय खडूडी ने बताया कि पायलट को मौसम खराब होने के कारण हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टर उतारने के लिए स्पष्ट सिग्नल नहीं मिल पाया। काफी देर तक उनका हेलीकॉप्टर आसमान में मंडराता रहा, जिसके बाद देहरादून की ओर हेलीकॉप्टर रवाना हो गया। वहां पर भी विजुअल्टी कम होने के कारण हेलीकॉप्टर उतर नहीं पाया।

इधर, हरियाणा से पहुंचे मुख्य संसदीय सचिव एसएस राणा व केंद्रीय कपड़ा मंत्री अजय टम्टा ने कालाढूंगी के झलुवाजाला क्षेत्र निवासी सुरेश के आवास पर पहुंचकर पितृशोक की संवेदना व्यक्त की। इस दौरान कई नेताओं का उनके आवास पर आना-जाना लगा रहा।