कोरोना वॉरियर्सः सेवा की मिसाल बनी डिंपल की चाय की केतली

0
690
विश्वव्यापी महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देश में लॉक डाउन किया गया है। इस लॉक डाउन  में कोरोना वॉरियर्स के रूप में तमाम लोग काम कर रहे हैं। ऐसी ही कोरोना वॉरियर्स हैं आवास विकास निवासी डिंपल सैनी। वह पांच दिनों से लगातार चाय की केतली लेकर घर से निकलती हैं और सड़क पर तैनात पुलिसकर्मियों को चाय बांटती हैं।
आवास विकास व वीरभद्र मार्ग से शुरू हुई उनकी यह सेवा अब ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में भी विस्तार लेने लगी है। डिंपल प्रतिदिन अपनी बेटी के साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को दिन में एक बार चाय बांटती हैं। डिंपल सैनी ने बताया कि उनकी कीर्तन मंडली है। नवरात्र के दौरान कीर्तन मंडली व्यस्त रहती है। मगर, इस बार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण सभी कार्यक्रम रद कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि माता रानी की सेवा के लिए उन्होंने इस तरह की सेवा का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे प्रत्येक योद्धा की सेवा भी ईश्वर की ही सेवा है। उनके पति एमडीएस स्कूल की बस चलाते हैं। उनकी एक बेटी व एक बेटा है। इन दिनों परिवार के सदस्य कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए एकजुट हैं।