उत्तराखंड के छोटे से गांव चमोली का हेमंत बना ”आईएएस”

0
1718

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में उत्तराखंड के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
देर शाम तक आए नतीजों में उत्तराखंड के पांच युवाओं ने परीक्षा में कामयाबी हासिल की है।

बुधवार देर शाम तक आए नतीजों में

     नाम                  रैंक

  • हेमंत सती           88
  • सौम्या गुरुरानी      148
  • हिमाद्री कौशिक    304
  • रितेश भट्ट           361
  • मुकुल जमलोकी    609

476df7b7-5548-4af0-aa4f-907a4051e9d9

उत्तराखंड में चमोली जिले के एक छोटे से गांव कोठली का बेटा हेमंत सती सिविल सर्विस परीक्षा पास कर आईएएस बन गया है। परीक्षा में हेमंत ने देशभर में 88वां स्थान हासिल किया है।

हेमंत ने प्राइमरी  चौखुटिया, अल्मोड़ा के सरस्वती शिशु मंदिर से किया। जंहा उन्हें रोजाना तीन किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ता था। इसके बाद उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज चौखुटिया से 12वीं पास की। और फिर  देहरादून के डीबाएस पीजी कॉलेज से बीएससी-पीसीएम किया।

इसके बाद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से इतिहास में एमए किया। और फिर वह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गए। हेमंत ने 2013 की राजस्थान पीसीएस परीक्षा पास की है, जिसका परिणाम हाल ही में आया है। हेमंत को इस परीक्षा में पांचवी बार प्रयास करने पर सफलता मिली है।हेमंत से परीक्षा में उत्तराखंड आपदा प्रबंधन और पलायन जैसे विषयों पर भी सवाल पूछे गए।

हेमंत का सपना है कि वो अफसरशाही को जनता तक ले जाये और उत्तराखंड के लिए कुछ करे।