दस अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

0
473
हेमकुंड

सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष शीतकाल के लिए 10 अक्टूबर को बंद होंगे। इस यात्रा काल के लिए 22 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुले थे। अब तक हेमकुंड साहिब में दो लाख 15 हजार श्रद्धालु हेमकुंड में मत्था टेक चुके हैं।

हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत बिंद्रा ने बताया कि मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि इस शीतकाल के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट दस अक्टूबर को एक बजे दोपहर में बंद कर दिए जायेंगे।