25 से शुरू होगी हेमकुंड साहिब यात्रा,तैयारी पूरी

0
841
(ऋषिकेश) उत्तराखंड की प्रसिद्ध चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है और अब बारी है पांचवें धाम के रूप में विख्यात हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की जो कि 25 मई से खुलने जा रहे हैं जिसको लेकर ऋषिकेश में श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ट्रस्ट द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। मैनेजमेंट कमेटी के ट्रस्टी और अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखंड के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह जीत बिंद्रा ने बताया कि इस साल हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 25 मई से खुलने जा रहे हैं। खास बात यह रहेगी कि 22 मई को केंद्रीय राज्य मंत्री सरदार दरदीप सिंह पुरी के साथ साथ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा पहले जत्थे को ऋषिकेश से रवाना किया जाएगा।