हेमकुंड साहिब यात्रा 18 सितंबर से : नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा

0
557

उत्तराखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर चारधाम यात्रा के साथ सिखों के धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब की यात्रा 18 सितंबर से प्रारंभ होगी। इसकी सभी तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा कोविड-19 का पालन करते हुए उत्तराखंड की चार धाम यात्रा के साथ हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू करने के लिए निर्देशित कर दिया गया। हेमकुंड साहिब के कपाट भी दर्शनार्थियों के लिए 18 सितंबर को खोल दिए जाएंगे। हेमकुंड की यात्रा पर जाने से पूर्व ऋषिकेश में पंजीकरण कराया जाना अत्यंत आवश्यक है जिसके अंतर्गत कोविड-19 के नियमों का पालन भी किया जाएगा।

गौरतलब है कि कोर्ट से राहत मिलने के बाद उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को भी आम लोगों के लिये खोलने की तैयारी कर ली है। हांलाकि इसके लिये सरकार कोविड नियमों और टीकाकरण करवाने की आवश्यकताओं का भी कड़ाई से पालन करेगी।

चारधाम और हेमकुंड यात्रा के शुरु होने से उत्तराखड और खासतौर पर गढ़वाल क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। दरअसल चारधाम यात्रा और हेमकुंड यात्रा ले लाखों लोगों के जीविका सीधे तौर पर निर्भर है।