बहुगुणा को याद किया कांग्रेसी और भाजपाई नेताओं ने

0
792

स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की 98वीं जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव बुघाणी में उनकी स्मृति में बने संग्रहालय का उद्घाटन प्रदेश के मुखिया श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने स्व. बहुगुणा जी के मुख्यमंत्रित्व काल में बने पर्वतीय विकास मंत्रालय का जिक्र करते हुए कहा कि यह दूर दृष्टि का नतीजा था जो कि पहाड़ के विकास के लिए एक बड़ा कदम साबित हुआ। उन्होंने कहा कि स्व. बहुगुणा आत्मसम्मान व स्वाभिमान के प्रतीक थे। जिन्होंने छात्र राजनीति से अपने राजनैतिक भविष्य को संवारा।उन्होंने क्षेत्रीय विधायक डा. धन सिंह रावत को अक्षय ऊर्जा से संचालित होने वाला नेता कहा तथा उनके द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने खिर्सू में स्टेडियम निर्माण, पौड़ी में बस अड्डा निर्माण, श्रीनगर व अल्मोड़ा में मेडिकल कॉलेजों का कायाकल्प करने हेतु आर्मी मेडिकल कोर से सहयोग लिये जाने की बात कही।

25ri02

संग्रहालय उद्घाटन अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, उत्तर प्रदेश की बाल विकास एवं शिशु कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, वन एवं वन्य जीव जन्तु पर्यावरण मंत्री डा. हरक सिंह रावत, पर्यटन धर्मस्व एवं सिचाई मंत्री सतपाल महाराज, उच्चशिक्षा सहकारिता एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धन सिंह रावत ने भी जनता को संबोधित करते हुए हिमपुत्र स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा के बताये गये रास्तों पर चलने का आव्हान लोगों से किया। इस अवसर पर विजय बहुगुणा के ज्येष्ट पुत्र साकेत बहुगुणा एवं सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा उपस्थित रहें।