नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटो कार्प की सहायक कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक देश में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को भुनाना चाहती है। इसी क्रम में कपनी ने अपने विस्तार के लिए पूंजी जुटाने की योजना बनायी है। इस योजना के तहत कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मौजूदा एक लाख यूनिट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर पांच लाख सालाना करने के लिए अगले तीन साल में 700 करोड़ रुपये का निवेश करना चाहती है।
हीरो इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक नवीन मुंजाल ने कहा कि हम हर पहलू पर विस्तार कर रहे हैं, जिसमें पीछे मुरकर देखने जैसा कुछ नही है। उन्होने कहा कि इसमें डीलर नेटवर्क, पोर्टफोलियो, उत्पाद और विनिर्माण के संदर्भ में भी विस्तार कर रहे हैं। मुंजाल ने कहा कि हम निवेश करेंगे और इसके लिए पूंजी जुटाएंगे।
उल्लेखनीय है कि हीरो इलेक्ट्रिक घरेलू इलेक्ट्रिक दोपहिया उद्योग में आग्रणी मार्केट लीडर है। यह गत 10 वर्षों से भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार की आगुवाई कर रही है।