नई दिल्ली, हीरो महिला इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के 12वें संस्करण का आयोजन 18 से 21 अक्टूबर तक गुरूग्राम के डीएलएफ गोल्फ एवं कंट्री क्लब में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 30 देशों के 120 गोल्फर हिस्सा लेंगे। यह टूर्नामेंट पहली बार 72 होल का होगा।
प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि भी बढ़ाकर पांच लाख डॉलर कर दी गई है, जिसके बाद यह प्रतियोगिता हीरो इंडियन ओपन (पुरुष) के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रतियोगिता हो गई है। वर्ष 2017 की तुलना में इस आयोजन की पुरस्कार राशि में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। 2007 में शुरू हुए इस टूनार्मेंट में बीते 11 सालों में पुरस्कार राशि पांच गुना बढ़ चुकी है।
इस प्रतियोगिता के विदेशी खिलाड़ियों में मौजूदा चैम्पियन फ्रांस की केमिल चेवालियर, पूर्व चैम्पियन स्वीडन की केरोलिन हेडवाल (बीते महीने लेकोस्ट लेडीज ओपन दे फ्रांस की विजेता), 2016 एलईटी आर्डर आफ मेरिट की विजेता तथा थाईलैंड लेडीज ओपन की विजेता थाईलैंड की कन्यालक प्रेदासत्तजीत, आस्ट्रेलियन लेडीज क्लासिक की विजेता सेलिन बाटियर प्रमुख शामिल हैं।
11वें संस्करण में संयुक्त रूप से छठा स्थान हासिल करते हुए अपने करियर का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली वाणी कपूर भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी। टॉप भारतीय खिलाड़ियों मौजूदा हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर आर्डर आफ मेरिट लीडर त्वेशा मलिक, अमनदीप द्राल तथा गुरसिमर बडवाल प्रमुख हैं।