हसीना का आइटम सांग

0
818

22 सितंबर को रिलीज होने जा रही श्रद्धा कपूर की फिल्म हसीना पारकर का आइटम सांग रिलीज किया गया है। ये गाना आस्ट्रेलिया में रहने वाली भारतीय मूल की अभिनेत्री सारा अंजुली पर फिल्माया गया है। उनके साथ परदे पर सिद्धार्थ कपूर नजर आएंगे, जो श्रद्दा के असली भाई हैं और फिल्म में भी उनके भाई के रोल में हैं। ये गाना पिया… आ….. सुनिधि चौहान ने गाया है और सचिन-जिगर की जोड़ी ने इसे संगीतबद्ध किया है।

अपूर्वा लखिया के निर्देशन में बनी ये फिल्म इंडिया के मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद की बहन हसीना की जिंदगी पर बनी है। हसीना को लेकर कहा जाता है कि उनके ऊपर मुंबई पुलिस में 88 अलग अलग मामले दर्ज हैं और दाऊद के 1993 में बम धमाकों के बाद मुंबई से फरार होने के बाद हसीना ने ही अपने भाई की डी कंपनी को संभाला। अपूर्वा लखिया ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।