आईटीबीपी की की छठी सीमांत स्कीइंग प्रतियोगिता संपन्न

0
788

गोपेश्वर, विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीडा स्थली औली में भारत तिब्बत सीमा पुलिस के पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान औली की 6वीं सीमांत स्कीइंग प्रतियोगिता संपन्न हो गई है।

औली में आइटीबीपी की स्कीइंग प्रतियोगिता का समापन संस्थान के प्रधानाचार्य डीआइजी गंभीर सिंह चैहान ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि औली स्थित इस प्रशिक्षण संस्थान से अभी तक 22 हजार से अधिक प्रशिक्षणार्थी निकल चुके हैं। इन प्रशिक्षणों से होनहार स्कीयरों का चयन किया जाता है। प्रतियोगिता में पांच किमी क्रास कंट्री दौड़ में सीमांत प्रशिक्षण के मनमोहन ने प्रथम, सीमांत प्रशिक्षण के मनोज कुमार ने द्वितीय व परिक्षेत्र प्रशिक्षण के विनोद सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

15 किमी क्रास कंट्री दौड़ में सीमांत प्रशिक्षण के मनमोहन सिंह प्रथम, विनोद कुमार द्वितीय, व विनोद सिंह तृतीय रहे। रिले रेस चार गुणा 10 किमी में प्रशिक्षण सीमांत प्रथम, उत्तरी सीमांत द्वितीय व उत्तर पश्चिम सीमांत तृतीय स्थान पर रहे।

अल्पाइन जाइंट सलालम रेस में प्रशिक्षण परिक्षेत्र के गुलाब सिंह प्रथम, विक्रांत जीवन द्वितीय व संदीप चंदेल तीसरे स्थान पर रहे। अल्पाइन सुपर जाइंट सलालम में प्रशिक्षण सीमांत के गुलाब सिंह प्रथम, विक्रांत जीवन द्वितीय व उत्तर सीमांत के एम जुवान मिलून तृतीय रहे। सर्वश्रेष्ठ अल्पाइन स्की का खिताब प्रशिक्षण परिक्षेत्र के गुलाब सिंह व सर्वश्रेष्ठ नार्डिक स्की खिलाड़ी का खिताब प्रशिक्षण परिक्षेत्र के मनमोहन सिंह को मिला। प्रतियोगिता में विजेता प्रशिक्षण परिक्षेत्र, उप विजेता उत्तरी सीमांत रही।