घर-घर जाकर पिलाई जाएगी पोलियो ड्राप

0
521
Polio drops
कोटद्वार,  रविवार को पोलियो दिवस के दिन पल्स पोलियो अभियान शुरू किया जायेगा। 16 से 22 जून तक चलने वाले इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीमें बूथ, स्कूल और घर- घर जाकर 4750 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाएंगी। पिछली बार 5187 बच्चो को पोलियो की बूंद पिलायी गई थी जोकि टारगेट से अधिक था ।इसके लिए कोटद्वार में 19 बूथ बनाए गए हैं।
सीएमएस डॉ. आरएस चौहान ने बताया कि, “16  जून को पोलियो सप्ताह पर 0 से पांच वर्ष के बच्चों को कोटद्वार के 19 बूथों पर पोलियो ड्राप पिलाने की व्यवस्था की गयी है। जबकि कुछ बूथ बस स्टैंड, मेला स्थल, चौराहा पर बनाया गया है। पोलियो अभियान में इस बार 4750 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। कोई भी बच्चा दवा पीने से ना छूटे इसके लिए 16 जून से 22 जून के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर- घर जाकर दवा पिलाएगी।”
इन टीमों पर सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। सुपरवाइजर को टीमों की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अभियान के बाद स्वास्थ्य विभाग की बी टीम 17 जून से एक बार फिर घर- घर जाकर छूटे बच्चों को पोलियो खुराक पिलाएगी।
मजदूरों पर फोकस
पोलियो अभियान में इस बार ईंट भट्ठों और निर्माण इलाकों में विशेष तौर पर निगरानी कर पोलियो खुराक पिलाई जाएगी। यह रणनीति इसलिए बनाई गई है, क्योंकि मजदूर वर्ग के लोग काम खत्म होने के बाद जल्दी- जल्दी अपनी जगह बदल लेते हैं। इसके चलते इनके बच्चे खुराक पीने से छूट जाते हैं।