दून अस्पताल में रजिस्ट्रेशन,बिलिंग सब होगा आनलाईन,लंबी लाईन से मिलेगा छुटकारा

0
1487

राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में अब इलाज के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाईन।जी हां अब आप घर बैठे ले सकते है सरकारी डाक्टरों का अप्वाईमेंट।इतना ही नही रजिस्ट्रेशन से लेकर बिलिंग सब कुछ आनलाईन होगा और अगर यह प्रयोग सफल रहा तो प्रदेश के सभी अस्पतालों में यह सिस्टम लागू होगा।सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए आए दिन मरीजों को बहुत चक्कर कांटने पड़ते है और कई बार इतना करने के बाद भी उनको नंबर नहीं मिलता।रजिस्ट्रेशन से लेकर ओपीडी में डाक्टरों से जांच कराने से लेकर,बिलिंग और भर्ती के लिए घंटो लंबी लाईन लगानी पड़ती है जिससे मरोजों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

सरकार, सरकारी अस्पतालों में हास्पिटल इफार्मेशन सिस्टम लागू करने जा रही है।इसके अंर्तगत महत्तवपूर्ण सुविधाएं जैसे कि रजिस्ट्रेशन,बिलिंग,भर्ती जैसी सेवाएं आनलाईन उपलब्ध होगी।फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह सुविधा केवल राजकीय दून मेडिल कालेज में शुरु की जा रही है।यह सुविधा टाईम टू टाईम अपडेट होगी और इसके जरिए अस्पताल में कितने बेड खाली है,ओपीडी में कौन-कौन डाक्टर उपलब्ध है,कितने मरीज भर्ती है,कितने मरीजों की कौन सी जांच हुई है,ओ टी में कितने आपरेशन होने है जैसी तमाम जानकारियां उपलब्ध होगी।

दून मेडिकल कालेज के बाद अस्पताल के बाद राज्य के सभी सीएचसी व पीएचसी को इससे जोड़ा जाएगा।सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी।