पिकअप दुर्घटना : चार लोगों के शव यमुना नदी से बरामद, दो लापता

0
807
देहरादून, कोतवाली विकास नगर क्षेत्र में विकासनगर लाखामंडल मार्ग हथयारी के पास पिकअप वाहन सहित यमुना नदी में गिरे लोगों में से चार के शव मंगलवार देर शाम एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने बरामद कर लिया है। जबकि दो लोगों का अभी भी पता नहीं चल सका है। वाहन में चालक सहित कुल सात लोगों के सवार होने की पुष्टि हुई है। चालक गंभरी रूप से घायल है जिसका उपचार चल रहा है।
सोमवार शाम करीब 17:30 बजे विकासनगर लाखामंडल मार्ग हथयारी के पास एक महिंद्रा पिकअप (यूके 16 टीए 0475) सड़क से करीब 600 मीटर नीचे खाई में यमुना नदी में गिर गयी थी जिसका चालक से छिटक कर पहाड़ियों के बीच बेहोशी की हालत में गंभीर घायल अवस्था में मिला था। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे निकाल कर विकासनगर सीएचसी भेजा था जहां से उसे हायर सेंटर इंद्रेश रेफर किया गया। देर रात तक एसडीआरएफ की टीम तथा जल पुलिस  संयुक्त सर्च अभियान के बाद भी वाहन तथा वाहन में बैठे सवारियों का कुछ पता नहीं लग पायी थी।
मंगलवार सुबह पुलिस, एसडीआरएफ, जल पुलिस, फायर सर्विस की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान चलाकर नदी तथा नदी से चार लोगों के शव बरामद कर लिया। दो पुरुष अभी लापता चल रहे हैं। लापता व्यक्तियों तथा वाहन की तलाशी के लिए सर्च अभियान जारी है। दुर्घटना के कारणों का पता करने के लिए पुलिस घटना की जांच कर रही है। मृतकों में लाखीराम (28) पुत्र उड़िया निवासी ग्राम बणगांव थाना कैंपटी जिला टिहरी गढ़वाल, साईना (32) पत्नी गेंदा लाल निवासी ग्राम घणता तहसील चकराता देहरादून, विक्की (22) पुत्र जगालू निवासी ग्राम लावणी लाखामंडल देहरादून, गेंदा (42) पुत्र केवलू निवासी घणता तहसील चकराता देहरादून के रहने वाले हैं।
जबकि घायल चालक प्रवेश कुमार (24) उर्फ रिंकू पुत्र नेपाल सिंह पवार निवासी लावडी धत्तरिहो लाखामंडल देहरादून का है। उसे महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया है। दीपक उर्फ छोटू (26) पुत्र भरत लाल निवासी खरसौनी नैनबाग थाना कैंपटी जिला टिहरी गढ़वाल और नवीन (25) पुत्र अन्नो निवासी ग्राम दौरो लाखामंडल देहरादून का अभी कुछ पता नहीं चल सका है। रेस्क्यू अभियान जारी है।