पीडब्ल्यूए ने उत्तराखंड के 100 लोगों को ‘पर्सनालिटी ऑफ द ईयर’ सम्मान से नवाजा

0
1061

पौड़ी। लोकतंत्र के चाैथे स्तंभ की रक्षा और देश के पत्रकारों के लिए सदैव संघर्षरत संस्था पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) ने उत्तराखंड के लोगों को सम्मानित करने में शतक लगा दिया। जिले के कोटद्वार में स्थित बालभारती पब्लिक स्कूल में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा, समाजिक विकास, पत्रकारिता और नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 100 शख्सियतों को ‘पर्सनालिटी ऑफ द ईयर-2017’ के सम्मान से नवाजा गया।
पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी अंबेश पंत ने बताया कि सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष (पौड़ी) श्रीमती दीप्ति रावत तथा विशिष्ट अतिथि एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन और जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन कोटनाला रहे। लेकिन एक अतिआवश्यक कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण श्री बच्चन सम्मान समारोह में नहीं आ सके। कार्यक्रम भव्य स्तर पर किया गया। शुरुआत सरस्वती वंदना से छात्राओं ने की। उसके बाद एक सौ उत्तराखंडियों को सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में डॉ जयप्रकाश पर्यावरण एवं पेपर टेक्नोलॉजी, कर्ण सिंह रावत सैनिक कल्याण, निशिथ पाठक सॉफ्टवेयर, यशवंत सिंह कठोच उच्च शिक्षा,आशुतोष नेगी पत्रकारिता एवं पर्यटन,जगमोहन सिंह रावत जलागम प्रबंधन,सुनील प्रणीता बडोनी उत्तराखंड सिनेमा, शिबनारायन रावत बॉलीवुड, डीआईजी बलराम सिंह, प्रवेश नवानी, विनोद सुनीता पंत,पंकज पंत,नरेंद्र रावत,शांति रावत,बृजमोहन पंत,रजनी मुलासी ,सुषमा,जयकृत सिंह राणा,आरती गौड़ को समाज सेवा, अनिता रावत,सुमन कुकरेती,कलपत चौहान,संगीता खत्री,अनीता बलूनी,महेंद्र राणा,दीपा ध्यानी,हेमा शाही,जगदीश गैरी,संतोष चमोला,शांति रावत,विजयलक्ष्मी शिमल्टी, गिरिराज सिंह,महावीर सिंह बिष्ट,लता डिमरी, रेणुका गुसाईं, अभिलाषा भारद्वाज, रमेश कुकरेती, राजेश चमोली, गजेंद्र सिंह रावत, आशीष डबराल को शिक्षा, विनोद रावत, सुनील चौहान को बैंकिंग, राकेन्द्र कठैत पुलिस प्रशासन, पुष्पा रावत को डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म, रश्मि राणा, सुनीता देवी को राजनीति, रेनू कोटनाला रेडियो, सुमित पंत को सोलर लाइट्स, संजय पटवाल कॉलेज प्रसाशन, चैन सिंह रावत, मीरा रावत पत्रकारिता, गणेश नैथानी वकालत, आशीष भंडारी डेरी फार्मिंग, धनराज सिंह नेगी को उत्तराखण्ड संस्कृति के क्षेत्र में तथा कुछ मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया, जिसमें आयूषी कामती, अविकल बलूनी, संजोली ध्यानी,भावना, सुधांशु पटवाल, सोनाली, नविता कुकरेती शामिल थीं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती दीप्ति रावत जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी, विशिष्ट अतिथि सुमन कोटनाला जिला पंचायत उपाध्यक्ष पौड़ी, कर्नल वीएस गुसाईं, किरन पंत आदि ने उपरोक्त सभी को सम्मानित किया। मेधावी छात्रों को महावीर बिष्ट अपर निदेशक गढ़वाल मंडल (माध्यमिक शिक्षा) द्वारा पुरस्कार वितरित किये गए। इस अवसर पर मीना जखमोला सहायक अध्यापिका, रेखा रावत ग्राम प्रधान मोटाढाक, कंचन बिष्ट, नरेंद्र जिला पंचायत सदस्य, सुरदीप सिंह गुसाई सीमा सजवाण भारत स्वाभिमान, अरुण मोहन डोबरियाल, आशीष केस्टवाल, मंजू खर्कवाल, सुनील धस्माना, सुमित्रा रावत आदि उपस्थित रहे।