आओ साईकिल चलाएं मुहिम में 1000 बच्चों ने लिया भाग

0
1068

रुड़की, रुड़की में पेट्रोलियम मंत्रालय व एचपीसीएल के तत्वावधान में आयोजित आओ साइकिल चलायें मुहिम में विभिन्न स्कूलों के क़रीब 1000 बच्चों के साथ नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता रुड़की वोट क्लब से आरंभ होकर, चंद्रशेखर चौक, सिविल लाइन, रुड़की टाकीज चौक से नहर किनारा होती हुई, गणेशपुर, मालवीय चौक आदि से होती हुई वोट क्लब में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का उद्देश्य स्वास्थ्य ,पर्यावरण व ईधन संरक्षण को समर्पित था। इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने साइकिल दौड़ में भागीदारी की। उन्होंने कहा कि पेट्रालियम मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में सभी की आहुति जरूरी है। हमें प्रयास करना चाहिए कि ईंधन संचालित वाहनों का कम प्रयोग करें और साईकिल को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इससे हमारा स्वास्थ्य भी दुरुस्त रहेगा। साथ ही हम पर्यावरण संरक्षण और ईंधन संरक्षण में अपनी भागीदारी कर देश को मजबूत कर सकेंगे। इस अवसर पर एसपी देहात मणिकांत मिश्र, सीओ रुड़की एस के सिंह, यातायात निरीक्षक विपेंद्र सिंह, विकास चौधरी, अमित कुमार, राहुल मिश्रा, आशुतोष राणा, राजीव चंदन, अभिषेक चंद्रा, विक्रांत त्यागी, शक्ति सिंह राणा, सत्येंद्र राणा आदि लोग उपस्थित रहें।