पथरी शराब कांड : मृतक संख्या हुई 11, शराब परोसने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार

0
344
शराब

पथरी जहरीली शराब कांड में अस्पताल में भर्ती सूखा सिंह उम्र 40 वर्ष की सोमवार सुबह मौत हो गई। सूखा सिंह को रविवार को भर्ती कराया गया था। शराब पीने से अब तक 11 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। सूखा सिंह शराब पीने से मरने वाले इश्मपाल का ही भाई था। इश्मपाल की शुक्रवार को शराब पीने से मौत हो गई थी।

पथरी थाना क्षेत्र की शिवगढ़ ग्राम पंचायत में जहरीली शराब पीने से रविवार को तीन और ग्रामीण की मौत हो गई। शराब पीने से बीमार हुए दो ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से सूखा सिंह की हालत नाजुक थी। सोमवार को सूखा सिंह ने भी दम तोड़ दिया। हालांकि पुलिस प्रशासन का कहना है कि रविवार को दो लोगों की मौत ही शराब पीने से हुई है।