दून के गांव होंगे स्मार्ट केंद्र, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन से बदलेगी तस्वीर

0
1213

उत्तराखंड में देहरादून को भले ही स्मार्ट सिटी का दर्ज़ा मिलते -मिलते रह गया हो लेकिन एक नयी उपलब्धि अब देहरादून के ग्रामीण इलाको को मिलने जा रही है।अब दून के 12 गांव, गांव नहीं रहेगे बल्कि जल्द ही ये स्मार्ट गाँव होने जा रहे है ऋषिकेश-डोईवाला के ग्रामीण छेत्र अठूरवाला कलस्टर के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत केंद्र ने की डीपीआर मंजूर कर दी है, दून के 12 गांव को स्मार्ट बनाने के लिए  लगभग 1 अरब से ज्यादा रुपया खर्च किया जायेगा, विकास विभाग ने जिले से ईस्ट होप टाउन और बालावाला कलक्टर का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था।

कलस्टर में पांच किलोमीटर परिधि में पड़ने वाले गांवों को शामिल किया गया है। मिशन के तहत गांवों में बुनियादी ढांचा तैयार करने के साथ रोजगार के लिए आर्थिक गतिविधियां शुरू की जाएंगी।इस योजना में शहर और गांव के बीच सुविधाओं का अंतर खत्म करना है। केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रुड़की इस योजना के क्रियान्वयन के लिए सहयोगी संस्थान है

20160828_131352

ग्राम्य विकास विभाग के परियोजना निदेशक राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मिशन को तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य है। प्रत्येक साल केंद्र से 10-10 करोड़ रुपये के हिसाब से 30 करोड़ रुपये मिलेंगे। कुल एक अरब नौ करोड़ रुपये की डीपीआर है। शेष पैसा का प्रबंध जिला योजना, उद्यान मिशन, एनआरएचएम, सर्व शिक्षा अभियान समेत केंद्र की तमाम योजनाओं से होगा। इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।इस योजना के तहत इन 12 गांव को  स्मार्ट बनाया जायेगा जो अठूरवाला कलस्टर के अन्तर्गत आते है।

एक नजर दून के स्मार्ट बनने वाले गाँव —-
अठूरवाला, माजरी ग्रांट, भानियावाला, कनहार वाला, जौलीग्रांट, रानीपुर ग्रांट, संगटिया, रैनापुर ग्रांट, लिस्टराबाद, रानी पोखरी, रानी पोखरी ग्रांट, फतेहपुर डांडा