परीक्षा में कम अंक आने पर 12वीं के छात्र ने की खुदकुशी

0
680

(हरिद्वार) रूड़की के सोलानीपुरम में रहने वाले 12 वीं कक्षा के छात्र ने परीक्षा में कम अंक आने की वजह से फांसी लगाकर शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्र के आत्महत्या करने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों का कहना है कि 12 वीं कक्षा में छात्र के कम अंक आने की वजह से छात्र सदमें में था और मानसिक तनाव से गुजर रहा था।
सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह का कहना है कि उनको सूचना मिली थी कि सोनालीपुरम में किसी युवक ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज लिया है। पुलिस के मुताबिक परीक्षा में कम अंक आने की वजह से छात्र मानसिक रूप से परेशान था। हालांकि, हत्या के कारणों की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।