उत्तराखंड के लिए ब्लैक डे रहा शनिवार

0
847

शनिवार दिन उत्तराखंड के लिए दुर्घटना के लिए ब्लैक डे कि तरह रहा। शनिवार को दुर्घटन में कुल 13 जानें गईं। शनिवार पूरे दिन दुर्घटना की खबरे आती रहीं। सुब की शुरुआत एक जवान सब इंस्पेक्टर की दुर्घटना में मृत्यु से हुई, उसके बाद सफेद बोलेरो कालसी क्षेत्र में खाई में समा गई जिसमें 5 लोगों की मृत्यु और 17 लोग घायल हुए। उसके बाद देर रात 10 बजे के करीब विधायक मनोज रावत ने  केदारनाथ से एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से बताया कि एक एक्सीडेंट में 7 लोगों की मौत हो गई।

unnamed (5)रुद्रप्रयाग पुलिस कप्तान प्रह्लाद मीणा ने हादसे कि पुष्टि करते हुए बताया कि 15 में से 7 लोगों की मौत हो गई है, इनमें से 3 महिला और 3 बच्चे और 1 ड्राइवर हैं।देर रात रुद्रप्रयाग के तल्लानागपुर स्थित तड़ाग उर्खोली के बीच मैक्स खाई में गिरी, घटना में घायलों की संख्या केदारनाथ विधायक और वरिष्ठ पत्रकार मनोज रावत ने अपने एफबी के माध्यम से साझा की। रेवन्यु एरिया में हुई दुर्घटना में विधायक, प्रशासन देर रात तक बचाव कार्य में जुटा रहा।